-
Advertisement
हिमाचलः महिला ने ससुरालवालों के खिलाफ दूसरी बार दर्ज करवाई शिकायत, लगाए मारपीट के आरोप
ऊना। सदर थाना ऊना के तहत अप्पर कोटला कलां में एक विवाहिता ने अपने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी शिकायत दी है। 10 दिन के भीतर विवाहिता ने दूसरी बार पुलिस के पास पहुंचकर पति सहित रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: विवाहिता बोली: ससुराल वाले मांग रहे दहेज में गाड़ी, कर रहे प्रताड़ित
पुलिस को दी शिकायत में पूजा शर्मा निवासी अप्पर कोटला कलां ने बताया कि उसकी शादी 6 वर्ष पहले विजय कुमार के साथ हुई थी। महिला का कहना कि बुधवार शाम को पति से घर के लिए कुछ सामान मंगवाया, तो इतनी सी बात को लेकर बहस हो गई। विवाहिता का आरोप है कि पति ने मुझे थप्पड़ मारे और कान की बालियां तक खींच ली। इतना ही नहीं सास व चाचा ससुर ने भी मारपीट की। महिला ने बताया कि बेटी के दरवाजा खोलने के बाद तुंरत भाग कर जान बचाई। बता दें कि महिला ने 10 दिन पहले भी महिला थाना ऊना में पहुंचकर पति व उनके रिश्तेदारों द्वारा मारपीट की जाने की शिकायत दी है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…