-
Advertisement
इंडिगो की फ्लाइट में सैंडचिव में महिला को मिले कीड़े ,एयरलाइन ने मांगी माफी-देखें वीडियो
नेशनल डेस्क। इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo Airlines Flight) की दिल्ली से मुंबई (Delhi to Mumbai) जा रही फ्लाइट में महिला यात्री को दिए गए सैंडविच में कीड़े (Worm) मिले। महिला ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया,जिसके बाद एयरलाइन ने महिला यात्री से माफी (Airline Apologizes) मांग ली है। खुशबू गुप्ता (Khushboo Gupta) नाम की महिला शुक्रवार को दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट संख्या 6ई6107 में सवार थीं। उन्होंने सैंडविच मंगाया, जिसमें कीड़े निकले, इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो (Video) बनाकर शेयर कर दिया। इंडिगो का दावा जांच के बाद सैंडविच बांटना बंद कर दिया था
इंडिगो एयरलाइन का कहना है कि हमें इस घटना की जानकारी मिली है। हमारे फ्लाइट क्रू (Flight Crew) ने जांच के बाद सैंडविच (Sandwich) बांटना बंद कर दिया था। इस मामले पर आगे जांच जा रही है। हमने कैटरिंग सर्विस प्रदान करने वाले कंपनी (Company Providing Catering Service) को इस मामले की सूचना दी है। जबकि महिला का दावा है कि शिकायत करने के बावजूद केबिन क्रू और यात्रियों को भी कीड़े वाले सैंडविच ही बांटता रहा।