-
Advertisement

ये है वो जगह जहां निकाली जाती है जिंदा महिलाओं की शव यात्रा
हम सभी ने अब तक सिर्फ मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हुए किसी की शव यात्रा देखी होगी, लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं, वह पलभर के लिए आपको जरूर हैरान कर देगा। मध्य प्रदेश में जीवित महिला की शव यात्रा (Woman’s Funeral Procession) निकाले जाने की परंपरा लंबे समय से निभाई जा रही है। कहा जाता है कि समय पर बारिश नहीं होने पर यह (Trick) टोटका कर भगवान इंद्र को प्रसन्न किया जाता है। उसके बाद अच्छी बारिश होती है।
यह भी पढ़ें: ये हैं वो शिक्षक जो कन्या पूजन के बाद शुरू करते हैं अध्यापन का काम
मध्य प्रदेश के मंडला जिले के जुनवानी गांव (Junwani village of Mandla district of Madhya Pradesh) में बारिश के लिए जीवित महिला की शव यात्रा निकाली जाने की कहानी सुनकर कोई भी चकरा जाता है। जुनवानी ग्राम के बाशिंदे बताते हैं कि जब भी मानसून समय पर नहीं आता है, गांव में पंचायत बुलाई जाती है। पंचायत में महिला की शव यात्रा निकालने का निर्णय लिया जाता है। उसके बाद किसी महिला की शव यात्रा निकाले जाने की तैयारी होती है। ये उसी वक्त होता है जब बारिश समय पर नहीं होती है।
यह भी पढ़ें: यहां पर मिलती है लहसुन, ईल और शार्क के पंख फ्लेवर्स की आइसक्रीम
ये परंपरा आसपास के कई गांवों में सदियों से प्रचलित है। इसी तरह रतलाम (Ratlam) में मान्यता है कि यदि (Kinnar) किन्नर नृत्य साधना करें तो इंद्रदेव (Indradev) प्रसन्न होते हैं। इसी प्रकार वहां भी बारिश के लिए जिंदा महिला की शव यात्रा निकाली जाती है। ऐसी परंपरा कुछ एक और जगह पर भी बताई जाती है।