-
Advertisement
चंडीगढ़ -मनाली एनएच पर हादसे की शिकार हुई कार, महिला की गई जान
कुल्लू। हिमाचल में सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे रहैं। मंडी में बुधवार को कार हादसे ( car accident) में तीन युवकों की मौत के बाद अब चंडीगढ़ -मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग ( Chandigarh-Manali National Highway)पर कटराईं के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में कार में सवार एक महिला की मौत ( Death)हो गई है। महिला की पहचान बबली निवासी परड़ी, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: Himachal में दर्दनाक हादसा : दो सगे भाइयों सहित तीन की गई जान
जानकारी के अनुसार एक गाड़ी ( एचपी-14-8663) कटरांई के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बबली घायल हो गई। उसे गंबीर हालत में जिला अस्पताल कुल्लू ( District Hospital Kullu) लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लिहाजा अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।