- Advertisement -
आए दिन ऐसी कई खबरें सामने आती हैं कि बैंक एरर (Bank Error) के चलते किसी एक खाते से पैसे किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं। हाल ही में ऐसी ही एक घटना ऑस्ट्रेलिया से सामने आई है, यहां एक महिला के खाते में अचानक से 81 करोड़ रुपए पहुंच गए। इतना ही नहीं महिला ने ये पैसे खर्च भी कर दिए, लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं था।
जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एक शहर की रहने वाली इस महिला का नाम थेवामैनोगरी मैनिवेल है। कुछ समय पहले थेवामैनोगरी के खाते में अचानक से 81 करोड़ रुपए आ गए। जिसे देखकर थेवामैनोगरी काफी खुश हो गई, लेकिन थेवामैनोगरी ने इस बारे में किसी को सूचना नहीं दी। थेवामैनोगरी ने इन पैसों से पहले तो एक बड़ा सा घर खरीदा और फिर बचे हुए पैसों को अपनी बहन समेत 6 अन्य लोगों में बांटा।
बताया जा रहा है कि थेवामैनोगरी को क्रिप्टो कंपनी (Crypto Company) से करीब आठ हजार मिलने थे, लेकिन कंपनी की गलती की वजह से उनके क्रिप्टो करेंसी खाते में 81 करोड़ रुपए आ गए। वहीं, कंपनी को ये बात करीब आठ महीने बाद पता चली। इसके बाद कंपनी ने थेवामैनोगरी से संपर्क किया, लेकिन थेवामैनोगरी ने कंपनी की बात को अनसुना कर दिया। इसके बाद कंपनी ने थेवामैनोगरी को लीगल नोटिस भेजा। फिलहाल, थेवामैनोगरी के पास पैसे नहीं बचे हैं, लेकिन अगर उसने कंपनी को पैसे नहीं लौटाए तो वे जेल भी जा सकती है।
- Advertisement -