-
Advertisement
हिमाचल: कपड़ों की दुकान में महिला कर रही थी ऐसा कारोबार, चढ़ी पुलिस के हत्थे
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के त्रिफलघाट क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, पुलिस ने यहां एक कपड़ों की दुकान में दबिश देकर झोलाछाप महिला चिकित्सक से एलोपैथिक दवाओं (Allopathic Medicines) की बड़ी खेप बरामद की है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दवाओं की खेप को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बिना लाइसेंस के काम कर रही ये कंपनी, सैनिटाइजर की आड़ में स्पिरिट किया सप्लाई
जानकारी के अनुसार, महिला बिना किसी डिग्री और लाइसेंस के कपड़ों की दुकान में दवाइयों का कारोबार चला रही थी। स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. कमल कांत ने बताया कि दबिश के दौरान कपड़ों की दुकान से पकड़ी गई सभी दवाइयां एलोपैथिक हैं। इन दवाइयों में कोई भी नशीली दवा नहीं पाई गई है। उन्होंने बताया कि उक्त महिला के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। महिला को बिना लाइसेंस व डिग्री के दवाइयां बेचने के अपराध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसका जवाब महिला को सात दिन के अंदर देना होगा। बता दें कि इससे पहले भी करसोग में एक झोलाछाप चिकित्सक से दवाओं की खेप बरामद की गई थी, जिनमें सभी दवाइयां नशीला और प्रतिबंधित थी। उसके पास भी इन दवाइयों को बेचने के लिए कोई डिग्री व लाइसेंस नहीं था।