-
Advertisement
मणिपुर में महिलाओं ने रोका सेना का आपरेशन, छोड़ने पड़े 12 उग्रवादी
Manipur Voilence: मणिपुर में इन दिनों हिंसा जारी है। सुरक्षा बल गुस्साई भीड़ से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसी ही स्थिति इंफाल में देखने को मिली, जब स्थानीय महिलाओं ने सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन को रोक दिया। इस ऑपरेशन को रोककर महिलाएं बारह उग्रवादियों को छुड़ा कर ले गई। गौरतलब है कि मणिपुर में जारी हिंसा के बीच स्थानीय निवासी भी सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में महिलाओं ने सुरक्षा बलों को घेर लिया, जिससे उन्हें तलाशी बंद करनी पड़ी। इसके अलावा, विरोध के परिणामस्वरूप, सुरक्षा बलों ने बारह आतंकवादियों को रिहा कर दिया। इन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ऑपरेशनल-सर्च गतिविधियों के दौरान पकड़ा था।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 24 जून की सुबह खुफिया आंकड़ों के आधार पर इंफाल के पूर्वी जिले इटाम की बस्ती में तलाशी अभियान चलाया गया। सेना ने हथियार, गोला-बारूद और सैन्य उपकरण के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले कई हथियार जब्त कर लिए। महिलाओं और स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में 1200-1500 पुरुषों की भीड़ ने सेना को घेर लिया। आक्रामक भीड़ की बार-बार अपील के बावजूद सुरक्षा बल अभियान जारी रखने में विफल रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group