-
Advertisement
बीजेपी कार्यालय ऊना में कार्यकर्ता आपस में उलझे, बैठक हुई स्थगित
ऊना। भारतीय जनता पार्टी के मतदाता चेतना अभियान के शुभारंभ पर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता (Workers) आपस में उलझ पड़े। मामला इस कदर बिगड़ गया की बैठक (Meeting) को तुरंत स्थगित करना पड़ा। वहीं जिला अध्यक्ष बलवीर चौधरी ने तुरंत उलझने वाले दोनों पक्षों को शांत किया और उन दोनों में बातचीत के जरिए मसले का हल करने के प्रयास शुरू कर दिए।
दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ी
मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा शुक्रवार को जिला कार्यालय में लोकसभा चुनाव के मध्यनजर शुरू किए जा रहे मतदाता चेतना अभियान के लिए कार्यशाला का आयोजन किया था। इसी कार्यशाला में प्रदेश भाजपा के एक पदाधिकारी ने अभियान (Campaign) को लेकर गठित की गई कार्यकारिणी पर एतराज जता दिया। इसके बाद भाजपा मंडल के कार्यकर्ता उग्र हो गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच तनातनी बहुत ज्यादा बढ़ गई। मौके की नजाकत को देखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष बलवीर चौधरी ने तुरंत इस कार्यशाला को स्थगित किया और दोनों पक्षों को अलग-अलग बातचीत के लिए बुलाया।