- Advertisement -
सिरमौर। जिला के ददाहू (Dadahu) के साथ सटी कटाह शीतला पंचायत के खैरी चांगन गांव (Khairi Changan Village) में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक कामगार (Worker) ड्रिल मशीन की चपेट में आ गया और गले में डाला मफलर कस गया। इस कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार (DSP Sangrah Mukesh Kumar) तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और सारी घटना का जायजा लिया।
रेणुका पुलिस (Renuka Police) ने संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कामगार के शव को सिविल अस्पताल ददाहू लाई है, जहां पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस संबंध में रेणुका थाने के एसएचओ रंजीत राणा ने बताया कि इस मामले में संबंधित ठेकेदार पर मामला दर्ज कर लिया है। प्रथम दृष्टया में कामगार की मौत गले में मौजूद मफलर के ड्रिल मशीन में फंसने से हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए नाहन भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो पाएगा। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
- Advertisement -