-
Advertisement

हिमाचल के Education Minister से पूछे सीधे सवाल, भेजे अपने सुझाव-कहां भेजने हैं पढ़ लें
शिमला। कोविड-19 (Covid-19) संकट के बीच शिक्षा पर पड़ रहे इसके विपरीत असर को लेकर हिमाचल के एजुकेशन मिनिस्टर सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) चाहते हैं कि स्टूडेंट-अभिभावक स्वयं आगे आकर सुझाव दें,ताकि किसी दिशा में आगे बढ़ा जा सके। इसके लिए कोई अपने सुझाव व सवाल (Suggestions-Questions) लेकर सामने आ सकता है। सुझाव देने व सवाल पूछने के लिए कल शाम यानी आठ मई तक का समय दिया गया है।
ये भी पढ़ेः BJP बोली- हर जिला में DC की मर्जी से बन रहे नियम, प्रदेश स्तर पर हों फैसले
इस दौरान कोई भी एजुकेशन मिनिस्टर (Education Minister) सुरेश भारद्वाज के फेसबुक पेज पर या ट्विटर हैंडल (Twitter) पर अपने सुझाव व सवाल लिख सकता है। इससे अगले दिन यानी नौ मई को दोपहर 12 बजे सुरेश भारद्वाज फेसबुक पेज (Facebook page) पर उन्हीं सुझाव व सवालों पर चर्चा करेंगे। यानी इस चर्चा के बाद हिमाचल में शिक्षा की पटरी को कैसे इस संकट की घड़ी में आगे लेकर जाना है, पर सहमति बनाने का प्रयास होगा।