-
Advertisement
हिमाचल की इस बेटी को एड ने बनाया था स्टार, बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को देती है टक्कर
हिमाचल की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Bollywood Actress Yami Gautam) का आज 35वां जन्मदिन है। यामी गौतम बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ति हैं। बॉलीवुड ही नहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी यामी ने अपनी पहचान बनाई है। हिमाचल (Himachal) की इस बेटी ने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया है और आज ये बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी लाईफ और करियर से जुड़ी बातों के बारें में आपको बताते हैं।
यामी गौतम का जन्म बिलासपुर में हुआ
यामी गौतम का जन्म हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर (Bilaspur) में 28 नवंबर, 1988 को हुआ था। एक्ट्रेस यामी ने लॉ आनर्स में ग्रेजुएशन करने के लिए कॉलेज ज्वाइन किया और उन्होंने IAS बनने का मन बना लिया। लेकिन इसी बीच यामी को एक्ट्रेस बनने का शौक चढ़ा। यामी ने पढ़ाई छोड़ी और वह मुंबई चली गईं। बात करें यामी के करियर की तो वह सबसे पहले मॉडल बनी और बाद में उन्होंने टीवी सीरियल ‘चांद के पार चलो’ के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद यामी ने कन्नड़ फिल्म ‘उल्लासा उत्साहा’ में काम किया। लेकिन यामी को स्टार बनाने का काम राकेश रोशन का फेस क्रीम एड. (Face Cream Ad) ने किया।
एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई
इस एड के जरिए ही यामी फेमस (Famous) हुईं और उन्होंने ‘विक्की डोनर’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। ‘विक्की डोनर’ में यामी गौतम आयुष्मान खुराना संग दिखाई दीं। यामी की ये पहली फिल्म थी और ये फिल्म हिट रही। इसके बाद यामी ने कई फिल्मों में काम किया। यामी ने अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। हिमाचल की बेटी ने 4 जून 2021 को फिल्म राइटर और डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर ली। यामी गौतम और आदित्य धर दो साल तक एक-दूसरे के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में थे। इसके बाद साल 2021 में लॉकडाउन के दौरान कपल ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली।