-
Advertisement
हिमाचल में बदलेगा मौसम: चार जिला में बर्फबारी, मैदानों में घनी धुंध का येलो अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। मैदानी इलाकों में कोहरा तो पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) का दौर शुरू हो ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने प्रदेश के किन्नौर, लाहुल स्पीति, कुल्लू, चंबा में आगामी 48 घंटों के दौरान बर्फबारी की संभावना जताई है। जबकि निचले क्षेत्रो में मौसम साफ रहेगा, लेकिन निचले क्षेत्रों बिलापसुर, कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर में कोहरे (Fog) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही वाहन चलाते समय सावधानी बरतने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है। हालांकि गुरुवार को शिमला (Shimla) सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा और दिन भर धूप खिली रही, जिससे दिन के समय मे ठंड से राहत मिली है, लेकिन सुबह शाम तापमान में कमी से ठंड में इजाफा हो रहा है।
यह भी पढ़ें: भोरंज में नंधन पंचायत का प्रधान सस्पेंड, एसडीएम ने लिया एक्शन
मौसम विभाग के निदेशक (Director of Meteorological Department) सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन आगामी 48 घंटों के दौरान किन्नौर, लाहुल स्पीति, चंबा ओर मनाली के ऊपरी इलाको में बर्फबारी की उम्मीद है। जिससे तापमान में कमी आएगी। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा। जबकि प्रदेश के निचले इलाकों में कोहरे को लेकर भी अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। ऐसे में वाहन चालकों को एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिन तक तापमान में ज्यादा बदलाव नही आएगा, कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी, जबकि अधिकतर हिस्सों में तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group