-
Advertisement
Petrol Pump व किराना स्टोर पर भी मिल जाएगा छोटा सिलेंडर, सिर्फ इस Document की होगी जरूरत
देहरादून। काम के सिलसिले में घर से बाहर रह रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। खाना बनाने के लिए गैस कनेक्शन (Gas connection) लेने का झंझट अब खत्म होने वाला है। अब पांच किलो के छोटे सिलेंडर आइओसी के पेट्रोल पंप, इंडेन एलपीजी वितरक और किराना स्टोर में भी उपलब्ध होंगे। सुविधा वाली बात ये भी है कि इस सिलेंडर को केवल पहचान पत्र दिखाकर लिया जा सकता है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने अपने पांच किलो के एलपीजी सिलेंडर को ‘छोटू’ नाम से बाजार में उतारा है।
यह भी पढ़ें: महंगाई डायन: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े, गैर-सब्सिडी का सिलेंडर 700 पार
देहरादून में एस्लेहॉल स्थित पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर इसे लॉन्च किया गया। आइओसी के क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर सुधीर कश्यप ने बताया कि यह वजन में भी हल्का, दामों में किफायती, लाने और ले जाने में भी सहज है। यदि उपभोक्ता को यह सिलेंडर चाहिए तो इसके लिए एड्रेस प्रूफ या किसी अन्य कागजात (Document) की जरूरत नहीं है। सिर्फ पहचान पत्र दिखाकर इसे खरीदा जा सकता है। कंपनी ने पांच किलो गैस वाला यह सिलेंडर खासतौर पर उस वर्ग को ध्यान में रखकर उतारा है, जो परिवार से दूर अकेला रहता है। ऐसे लोगों के लिए ये सिलेंडर किफायती भी है और सुविधा जनक भी।