-
Advertisement
बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनवाया तो चिंता ना करें, स्कूल के आईडी कार्ड से भी बन जाएगी बात
आधार कार्ड की अहमित हम सभी जानते हैं। यह व्यस्कों -बुजुर्गों ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी अहम डॉक्यूमेंट बन गया है। बहुत सारा अभिभावक जिन्होंने अपने बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनवाया है उनको तुरंत ये जरूरी काम कर लेना चाहिए। क्योंकि स्कूल में एडमिशन से लेकर सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने तक सभी जरूरी कामों के लिए बच्चे का आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है। इसकी उपयोगिता और फायदों को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने नवजात के लिए भी आधार कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। यानी अब बच्चे के 18 व्रष का होने तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ेः पीएम किसान योजनाः 31 मार्च से पहले कर लें ये जरूरी काम नहीं तो हो जाएगा नुकसान
बहुत से अभिभावक ऐसे भी होंगे, जिन्होंने अपने बच्चों का अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवाया होगा। अगर आपका बच्चा स्कूल में पढ़ता है और अभी तक उसका आधार कार्ड नहीं बना है तो चिंता करने की बात नहीं है। आप अपने बच्चे की स्कूल आईडी का इस्तेमाल करके आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इस में अहम यह है कि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका बच्चा एक मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ता है और स्कूल द्वारा जो आईडी कार्ड जारी किया गया है। उसमें बच्चे की तस्वीर लगी हो। अगर आपका बच्चा अभी स्कूल नहीं जाता है तो आप उसके जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर उसका आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
बच्चे का आधार कार्ड बनवाते समय उसकी जन्म तिथि पर खास ध्यान रखना चाहिए। कई बार बच्चों के आधार पर उसकी डेट ऑफ बर्थ गलत हो जाती है, जिसके बाद माता-पिता को बच्चे के आधार में जन्म तिथि को ठीक कराना पड़ता है। नियमों के मुताबिक आधार कार्ड में सिर्फ एक बार ही डेट ऑफ बर्थ को अपडेट या ठीक कराया जा सकता है। बेहतर यह है कि आप जब कभी भी अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने जाएं तो फॉर्म भरते समय और एनरॉलमेंट के समय उसकी डेट ऑफ बर्थ पर खास ध्यान रखें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…