-
Advertisement
अब इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर कर सकेंगे ट्वीट, Twitter ने ऐड किया नया फीचर
नई दिल्ली। अब ट्वीट को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करना और आसान हो गया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर में कुछ नया जोड़ा गया है। ट्विटर में एक नया अपडेट जारी किया गया है। इस अपडेट के बाद आप अपने ट्वीट को इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) में शेयर कर सकते हैं। इस फीचर की टेस्टिंग ट्विटर पिछले साल से ही कर रहा था। इस फीचर के आने से पहले यूजर्स अपने ट्वीट का स्क्रीनशॉट दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे थे। Twitter का यह नया फीचर फिलहाल केवल iOS यूजर्स के लिए ही है। एंड्रॉयड यूजर्स को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:सस्ते स्मार्टफोन, फ्रिज खरीदने का है प्लान,रूकिए फेस्टिव सेल होने जा रही है शुरू
pls stop posting screenshots of Tweets on IG Stories. you can now share Tweets directly on iOS.
-management pic.twitter.com/wpjnElsRTK
— Twitter (@Twitter) June 22, 2021
आप भी ट्विटर के इस नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने ट्विटर ऐप को अपडेट करें और जिस ट्वीट को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करना चाहते हैं, उसके शेयर बटन पर क्लिक करें और फिर इंस्टाग्राम का चयन करें। ट्विटर पर एक बार इंस्टाग्राम सेलेक्ट करने के बाद इंस्टाग्राम ऐप में स्टोरी में ट्वीट ड्राफ्ट में सेव हो जाएगा। उसके बाद इंस्टाग्राम एप को ओपन करके आप स्टोरी को पब्लिश कर सकते हैं। पब्लिश करने से पहले आप उसमें स्टीकर या फिर कोई नोट भी एड कर सकते हैं। इंस्टाग्राम में शेयर हुए ट्वीट पर क्लिक करके ट्विटर पर नहीं जाया जा सकता है। इसके अलावा आप प्रोटेक्टेड ट्वीट को भी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर नहीं कर सकते।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…