-
Advertisement
घास काट रही युवती ढांक में गिरी, अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान
शिलाई। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक युवती की ढांक में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उपमंडल की ग्राम पंचायत धारवा में हुआ है। जानकारी के अनुसार कुमारी अंबिका पुत्री कल्याण सिंह ग्राम बड़ीधार जंगल में घास काटने गई हुई थी। जामली खड्ड के समीप अचानक पैर फिसलने से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई (Ditch) में जा गिरी। आसपास के लोगों ने युवती को खड्ड से निकाला। लोगों ने बताया कि युवती की दोनों टांगों, रीढ़ की हड्डी व सिर पर गहरी अंदरूनी चोटें आई थीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन पर सूचित किया। लेकिन, अस्पताल (Hospital) पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: घर की छत पर टंकी फीट कर रहा प्लंबर नीचे गिरा, गई जान
शिलाई अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। हल्का पटवारी हरिराम मालवीय ने बताया कि बड़ीधार निवासी 18 वर्षीय कुमारी अंबिका की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से पीडि़त परिवार को 10 हजार की फौरी राहत राशि दी गई है। सिविल अस्पताल के डॉ. शीतल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती को काफी गंभीर चोटें आई है, जिसके कारण युवती की मृत्यु हो गई। शिलाई पुलिस के थाना प्रभारी मस्तराम ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद शव का अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…