-
Advertisement
आंगन में बैठी थी मां चिल्लाने की आवाज सुन आई अंदर तो मंजर देख उड़े होश
Himachal News: ऊना। जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव अप्पर अरनियाला में एक 35 वर्षीय युवक ने खुद को आग लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। युवक द्वारा यह खौफनाक कदम उठाने के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है जबकि स्थानीय पंचायत प्रधान की मानें तो युवक मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। आत्मदाह करने वाले युवक की पहचान संजीव कुमार निवासी अप्पर कोटला कलां के रूप में हुई है। वहीं पुलिस( POlice) ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।
सदर थाना ऊना के तहत अप्पर कोटला कलां में 35 वर्षीय युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह (self-immolation) कर लिया। मृतक युवक की पहचान संजीव कुमार पुत्र गुरमेल अप्पर कोटला कलां के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक संजीव कुमार निवासी अप्पर कोटला कलां गुरुवार देर शाम अपने कमरे में था। इसी दौरान खुद को आग लगा ली। आंगन में बैठी संजीव कुमार की माता ने बेटे के चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा, तो पाया कि बेटा आग में पूरी तरह से झुलस गया है, जिसकी मौके पर ही मौत ( Death) हो गई है। स्थानीय पंचायत प्रधान सरजीवन ठाकुर ने बताया कि आग में झुलसने से अप्पर कोटला कलां के युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मृतक पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहा था।