-
Advertisement
![young man drowned in Markanda river of Sirmaur distt](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/08/drowning.jpg)
सिरमौर में मारकंडा नदी पार कर रहा था युवक, पांव फिसला और डूब गया
नाहन। थाना सदर नाहन के अंतर्गत मारकंडा नदी (Markanda river)में डूबने से एक 23 वर्षीय युवक की मौत( Death) हो गई। पुलिस ने नदी से युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज( Nahan Medical College) भेज दिया है, जहां आज पोस्टमार्टम किया जा रहा है। हादसा मंगलवार शाम पेश आया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: सेब से लदी पिकअप गहरी खाई में लुढ़की, एक की मौत; एक अन्य घायल
बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय मंगल सिंह पुत्र मदनलाल निवासी गांव रुकड़ी ग्राम पंचायत सतीवाला मारकंडा नदी के बीच से क्रॉस हो रहा था। इसी बीच वह पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ( Police Team) मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल ने की है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।