-
Advertisement
सिरमौर: पहाड़ी से गिरकर शिमला के भेड़पालक युवक की मौत
पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा साहिब में रविवार को एक युवक की पहाड़ी से गिरकर मौत (Youth Died after falling From A hill) हो गई। मृतक की शिनाख्त 28 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र रोशन नाथ निवासी चिडगांव, जिला शिमला के तौर पर हुई है।जानकारी के अनुसार युवक अपनी भेड़-बकरियों को लेकर बातामंडी के घुतनपुर में अपने डेरे में रुका था। वह अपनी भेड़ बकरियों को लेकर जंगल में गया था, जहां एक पहाड़ी से गिरकर उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने युवक को पहाड़ी में गिरा देखा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। हादसे की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने की है।
यह भी पढ़े:वन विभाग ने दो वाहनों से पकड़ी फर्न की बड़ी खेप, वसूला 2.10 लाख जुर्माना
पिकअप से देवदार के 40 नग बरामद, हिरासत में लिया आरोपी
वहीं राजगढ़ उपमंडल के शीलाबाग में पुलिस ने एक पिकअप से 40 देवदार के नग (Devdar Lugs) बरामद किए हैं। पुलिस में शीलाबाग में नाका (Picket) लगाया हुआ था। इसी दौरान पिकअप नंबर एचपी 08सी 4053 को जांच के लिए रोका गया, जिसमें देवदार की लकड़ी बरामद हुई। आरोपी चालक इसके दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने मनोज कुमार ग्राम क्यारी, डाकघर सराहां, तहसील चौपाल, जिला शिमला को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। राजगढ़ के डीएसपी अरुण कुमार मोदी ने पिकअप से देवदार के 40 नग बरामद करने की पुष्टि की है।