-
Advertisement
Kangra: भाई को श्राद्ध का खाना लेकर जा रहे युवक को कार ने मारी टक्कर- गई जान
लंज। हिमाचल के जिला कांगड़ा (Kangra) के लंज (Lunj) के समीप बासी में कार ने पैदल चल रहे एक 18 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक की पहचान राहुल कुमार (18) के रूप में हुई है। वह चचेरे भाई को अपने पिता के मासिक श्राद्ध का खाना लेकर जा रहा था। टक्कर मारने के बाद कार चालक (Car Driver) मौके से फरार हो गया, जिसे हादसा स्थल से सात किलोमीटर दूर गाहलियां में पुलिस ने दबोच लिया। बता दें कि युवक राहुल के सिर से दो माह पहले ही पिता का साया उठ गया था। गरीब परिवार से संबंध रखने वाला राहुल पिता की मृत्यु के बाद अपने भाई के साथ घर परिवार की जिम्मेदारी का भार उठा रहा था।
यह भी पढ़ें: अंब के जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिले युवती व युवक के शव
आज युवक के पिता का मासिक श्राद्ध था। वह कतियाला पेट्रोल पंप के पास काम करने वाले चचेरे भाई को मासिक श्राद्ध का खाना देने जा रहा था। घर से कुछ दूरी पर ही कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राहुल 10 से 15 मीटर उछलकर नीचे गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाहलियां में कार चालक को दबोच लिया और कार को कब्जे में ले लिया। युवक की मृत्यु के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि कार हादसे (Car Accident) में एक युवक की मृत्यु हुई है। कार चालक के खिलाफ मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group