-
Advertisement
हिमाचल: दर्दनाक हादसे में पहला करवाचौथ मनाने से पहले उजड़ा महिला का सुहाग
ऊना। हिमाचल में पहला करवाचौथ (Karva Chauth)मनाने का सपना देख रही नव नवेली दुल्हन की मांग का सिंदूर एक सड़क हादसे में उजड़ गया है। ऊना के एक व्यक्ति की नंगल के श्रीआनंदपुर साहिब में एक सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई। यह हादस गांव जांदला के निकट हुआ है। युवक ऊना के मलाहत का रहने वाला बताया जा रहा है। जो कि ऊना में सैनिक कैंटीन में नौकरी करता था। सबसे दुखद बात यह है कि मृतक की शादी अभी कुछ दिनों पहले ही हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा, पांवटा के दो युवकों की मौत, तीन गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार लखविंद्र सिंह अपने भतीजे संजीव निवासी गांव मलाहत जिला ऊना (Una) के साथ सोलन में अपनी कार (Car) से जा रहे थे। इसी बीच गांव जांदला के निकट उनकी कार की हरियाणा रोडवेज की बस से जोरदार टक्कर हो गई। इसी बीच पीछे से आ रहे एक टिप्पर (Tipper) ने कार को बूरी तरह कुचल दिया। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गईए जबकि कार में सवार संजीव कुमार नामक युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल नंगल पंहुचाया गया। यहां संजीव कुमार की गंभीर हालात को देखते हुए प्राथिमक उपचार के उपरांत पीजीआई रैफर कर दिया। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखचे उड़ गए और कार के चालक (Driver) लखविंद्र व संजीव को कार के दरवाजों को तोड़ कर बाहर निकाला गया। सिवल अस्पताल के एसएमओ डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि लखविंद्र सिंह जब अस्पताल पहुंचा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थीए लेकिन कार में सवार दूसरे युवक की हालात काफी गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार देने के उपरांत पीजीआई रैफर कर दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…