-
Advertisement
रोहडू में पब्बर नदी में गिरी बाइक, युवक की मौत
रोहड़ू। हिमाचल (Himachal) में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे है। हर दिन हो रहे हादसों में कई अनमोल जानें जा रही हैं। आज एक और दर्दनाक हादसे में युवक की मौत (Death) हो गई। चिड़गांव रोहड़ू मुख्य मार्ग पर मांदली के समीप बाइक हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पुलिस को शारकुली गांव के युवक के लापता होने की सूचना मिली। परिजनों के मुताबिक युवक मंगलवार सुबह अपने घर से बाइक (Bike) (एचपी 10, 4735) लेकर निकला था। जब देर शाम वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उससे फोन पर संपर्क करते रहे, लेकिन युवक से संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद परिजनों ने पुलिस (Police) में इस बारें में सूचना दी।
यह भी पढ़ें: ऊना में तेज रफ्तार कार ने उड़ाई स्कूटी, 18 साल की युवती की मौत
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मंगलवार रात तक युवक की तलाश करती रही, लेकिन युवक नहीं मिला। बुधवार सुबह युवक की बाइक मांदली के समीप सड़क से नीचे पब्बर नदी (Pabbar river ) में दिखी, जब नदी में जाकर देखा तो युवक की लाश (Dead Body) भी वहीं पड़ी हुई थी। पुलिस की टीम ने युवक के शव को नदी से बाहर निकाला। मृतक युवक की पहचान अनिल कुमार (35) पुत्र लचमण दास गांव शारकुली, तहसील चिड़गांव के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। डीएसपी रोहड़ू (DSP Rohru) चमन लाल ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है। पुलिस घटना के कारणां की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags