-
Advertisement
हिमाचल: घास उतारते पेड़ से गिरने से युवक की मौत, शटरिंग उतारते ऊपर से गिरा मजदूर
नाहन। संगड़ाह पुलिस थाना (Sangrah Police Station) के अंतर्गत नौहराधार तहसील के थनगा गांव में पेड़ से गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत (Death ) हो गई। पुलिस कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल (Rajgarh Hospital) भेज दिया है, जहां गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। हादसा आज बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे पेश आया। जानकारी के अनुसार थनगा गांव के 37 वर्षीय देवचंद शर्मा पुत्र वीर सिंह शाम को घास पत्ती लेने जंगल गया था। इसी बीच अचानक पेड़ से पांव फिसलने से वह पेड़ से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि गांववासियों की सहायता से व्यक्ति को नोहराधार सीएचसी (Nohradhar CHC) लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। नोहराधार पुलिस (Nauhradhar Police) ने सीएचसी पहुंचकर मौके पर रिपोर्ट तैयार कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ भेज दिया गया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद ही शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। उधर, तहसीलदार नोहराधार अरुण शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को 20 हजार फौरी राहत दे दी गई है। बाकी प्राकृतिक आपदा से हुई मौत की रिपोर्ट एसडीएम संगड़ाह (SDM Sangrah) को भेज दी जाएगी, ताकि परिजनों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद मिल सके।
यह भी पढ़ें:हिमाचल-पंजाब सीमा पर चली गोलियां- महिला की मौत, व्यक्ति घायल
निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरा मजदूर, गंभीर घायल
सुंदरनगर। उपमंडल के कनैड में निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल पर शटरिंग उतारते हुए अनियंत्रित होकर करीब 30 फुट नीचे गिरने से मजदूर (Labour) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज (Medical college) ले जाया गया है। यहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 4 बजे कनैड़ पंचायत के कनेर गांव में सरवन कुमार निवासी टावा तहसील बल्ह एक निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल की शटरिंग उतार रहा था। इसी दौरान वह अनियंत्रित हो गया और करीब 30 फुट नीचे जमीन पर जा गिरा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है।