-
Advertisement
नाचन में बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई गोली से युवक घायल
गोहर। जिला मंडी के नाचन (Nachan) में एक युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति द्वारा बंदरों को भगाने के लिए गोली चलाई गई थी किंतु वहीं से गुजर रहे युवक को गोली लग गई और वह घायल हो गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल युवक (Injured Youth) को नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Medical College Nerchowk ) में उपचार के लिए भर्ती कर दिया है।
युवक की बाजू पर लगी गोली
जानकारी के मुताबिक, नाचन क्षेत्र की ज्यूंनी घाटी के पटहनी गांव में एक व्यक्ति ने बगीचे में सेब खाने आए बंदरों (Monkeys) पर बन्दूक से फायर किया। बगीचे से गुजर रहे क्षेत्र के एक स्थानीय युवक अजय निवासी गेर (जाछ) की बाजू में बन्दूक से निकली गोली लग गई। जिससे वह जख्मी हो गया। घटना की भनक लगते ही स्थानीय लोग और घायल युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। युवक को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया है।
डीएसपी देवराज ने की मामले की पुष्टि
उधर, पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर बंदूक (Gun) कब्जे में ले ली है और बन्दूक चलाने वाले व्यक्ति से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस (Police)बन्दूक के लाइसेंस के बारे में भी छानबीन कर रही है। डीएसपी हेड क़वार्टर देवराज ने बताया कि घटना के सम्बंध में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोहर पुलिस थाना प्रभारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और आरोपी को हिरासत में लेने की प्रक्रिया चल रही है।