-
Advertisement
ट्रेन के एसी कोच की खिड़की को बना लिया थिएटर का स्क्रीन, लोग हैरान
नई दिल्ली। ट्रेन के लंबे सफर (Long Journey) में बोरियत दूर करने के लिए लोग म्यूजिक, लैपटॉप में मूवी या पसंदीदा नॉवेल लेकर चलते हैं। लेकिन अब प्रोजेक्टर (Projector) पर सिनेमा का दौर भी शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक क्लिप में ट्रेन के एसी डिब्बे के विंडो को कुछ युवकों ने थिएटर की स्क्रीन (Theatre Screen) बना लिया है। यानी चलती ट्रेन में ही सिनेमाहॉल का मजा लिया जा रहा है। अब दिमाग में चल रहा होगा कैसे? इसका जवाब इस वायरल वीडियो (Viral Video) में है, जिसे देखकर पब्लिक हैरान है। क्योंकि इन्होंने चलती ट्रेन में प्रोजेक्टर और चादर की मदद से अपने सीट वाले एरिया को एक छोटे सिनेमा हॉल (Cinema Hall) में जो तब्दील कर दिया।
चल पड़ी रील
इस वीडियो को ब्लॉगर @ _anju_.singh_ ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- हम साथ में ऐसे यात्रा करते हैं। इस Reel को अब तक 86 लाख व्यूज और 3 लाख 38 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को ट्रेन में फिल्माया गया है। सबसे पहले कोच का गलियारा दिखाया जाता है।
लोग हो गए हैरान
इस दौरान आपकी नजर सफेद चादर पर पड़ेगी, जिससे सीट के एरिया को कवर किया गया है। अंत में पता चलता है कि सफेद चादर को सिनेमा के पर्दे के रूप में यूज किया गया है। दरअसल, यात्री प्रोजेक्टर लेकर ट्रैवल कर रहे थे। उन्होंने अपनी सीट के एरिया को सफेद चादर से कवर किया और यात्रा के दौरान उस पर मूवी देखी। सोशल मीडिया यूजर्स लोगों का यह जुगाड़ देखकर शॉक्ड हैं।