-
Advertisement
हिमाचल में खुले रोजगार के द्वार, 250 से ज्यादा पदों पर भर्ती को इस दिन होंगे साक्षात्कार
शाहपुर/चंबा। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। देश प्रदेश की लिमिटेड कंपनियां कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) से युवाओं का चयन करेगी। इसके लिए शाहपुर और चंबा आईटीआई (ITI) में कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। शाहपुर आईटीआई में 7 जनवरी को कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जबकि चंबा में 6 जनवरी को युवाओं के इंटरव्यू लिए जाएंगे।
शाहपुर में 250 युवाओं को मिलेगा रोजगार
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर (ITI Shahpur) में जेनड्रोइट एसआर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, 07 जनवरी, 2022 को कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से रेगुलर जॉब (Jobs) का मौका देगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि आगामी 07 जनवरी को जेनड्रोइट एसआर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, फिटर और प्लम्बर व्यवसायों से 250 युवाओं का पंजाब लोकेशन के लिए चयन करेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी इस साक्षात्कार के माध्यम से वांछित योग्यता पूरी करने वाले युवाओं का चयन करेगी। कैंपस साक्षात्कार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में सुबह 10:30 बजे शुरू होगा व साक्षात्कार पूर्ण होने तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में 18 से 25 वर्ष की आयु वाले वे युवा भाग ले सकते हैं। जिन्होंने फिटर और पलम्बर व्यवसायों से आईटीआई प्रशिक्षण 2016 से 2021 के बीच प्राप्त किया हो तथा जिन्होंने मैट्रिक की परीक्षा 50 प्रतिशत व आईटीआई की परीक्षा भी 50 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण की हो। इस कैंपस साक्षात्कार में प्रदेशभर से सरकारी संस्थानों के साथ-साथ प्राइवेट संस्थानों से पास किए हुए अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें-हिमाचल: ITI होल्डर के लिए यहां सजेगा रोजगार मेला, होंगे कैंपस साक्षात्कार
चयनिय युवाओं को ये मिलेगी सैलरी
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में कंपनी चयनित युवाओं को 16ए453 रुपये मासिक सीटीसी (12500 रुपए हाथों में) सैलरी देगी। इसके साथ साथ कंपनी की नीति के अनुसार अवकाश का प्रावधान है। कैंपस इंटरव्यू के समय अभ्यर्थियों को शिक्षा प्रमाणपत्र और तकनीकी शिक्षा (आईटीआई पास) प्रमाण पत्र, रिज्यूम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र (बोनाफाइड), तीन पासपोर्ट साइज के नवीनतम फोटोग्राफ, यदि हो तो पिछली कंपनियों के अनुभव प्रमाण पत्र।
चंबा में सुजुकी मोटर्स कंपनी देगी रोजगार
आईटीआई चंबा (ITI Chamba) में 6 जनवरी को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह इंटरव्यू गुजरात की एक प्रतिष्ठित कंपनी सुजुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लिया जाएगा। आईटीआई चंबा के प्रधानाचार्य विपन शर्मा ने बताया कि यह कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से फीटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक व्हीकल टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाइ मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल जैसे व्यवसायों के युवकों का चयन करेगी। इसके लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में वह युवक भाग ले सकते हैं जिनका आईटीआई कोर्स का उत्तीर्ण वर्ष 2020 व इससे पहले का है। इसके अलावा 2021-22 में अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे प्रशिक्षु भी इसमें भाग ले सकते हैं।
कैंपस साक्षात्कार में लिखित परीक्षा के बाद अभ्यॢथयों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और व्यक्तिगत इंटरव्यू के बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा। कंपनी द्वारा चयननित युवाओं को प्रतिमाह सीटीसी के रूप में 20,100 रुपए 14,925 रुपए दिए जाएंगे। खानाए यूनिफॉर्मए सेफ्टी सूजए पीपीई किटए कंपनी के नियमानुसार अवकाश जीपीएए मैडीक्लेम और टर्म पॉलिसी जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा कंपनी 7 महीने के लिए अनुबंध पर अभ्यर्थियों का चयन करेगी। 7 महीने बाद अभ्यर्थियों का आंकलन किया जाएगा तथा उसके बाद उन्हें नियमित किया जाएगा। उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से 6 जनवरी को अपने साथ समस्त शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा प्रमाण पत्र जैसे कि 10वींए 12वीं एव आईटीआई के दस्तावेज तथा उन सबकी फोटोस्टेट कॉपी, 3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स तथा कोई भी सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड ले कर सुबह 10 बजे से पहले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा में पहुंच जाएं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group