-
Advertisement
हिमाचल में खुले नौकरी के द्वार, कैंपस साक्षात्कार से होगी युवाओं की भर्ती, यहां जाने डिटेल
ज्वालामुखी। हिमाचल में बेरोजगारी से परेशान युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। देश की जानी मानी कंपनी कैंपस साक्षात्कार (Interview) से युवाओं को नौकरी (Jobs) का मौका देगी। साक्षात्कार में आईटीआई पास युवाओं के अलावा 8वीं, 10वीं व 12वीं वाले भी भाग ले सकते हैं। यह साक्षात्कार ज्वालामुखी के तहत महावीर आईटीआई कोपड़ा (Mahavir ITI Kopra) में 08 मार्च को होंगे। जिसमें 50 के करीब युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बेरोजगार युवतियों को मिलेगा रोजगार, 7 मार्च को होंगे साक्षात्कार; जाने डिटेल
साक्षात्कार मोहाली की स्वराज इंजन लिमिटेड कंपनी लेगी। यह जानकारी महावीर आईटीआई के प्रधानाचार्य समीर सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि इस इंटरव्यू में आईटीआई से पास मोटर मैकेनिक, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक व्यवसायों के प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष के बीच हो वह महावीर आईटीआई कोपड़ा (मझीण मार्ग), तहसील ज्वालामुखी, जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश पहुंचे। महावीर आईटीआई (ITI) के चेयरमैन ओम प्रकाश कौशल ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू 08 मार्च को सुबह 930 बजे शुरू होगा।इस इंटरव्यू में लिखित परीक्षा होगी जिसमें उत्तीर्ण युवाओं का इंटरव्यू लिया जाएगा। कैंपस साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को 10वीं और आईटीआई पास होने के प्रमाण पत्र, रिज्यूम, आधार कार्ड या पैन कार्ड, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने साथ लेकर आना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें:यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों को प्रदेश सरकार ने दी बड़ी राहत, इंटर्नशिप पूरी करने का मिलेगा मौका
उन्होंने बताया की स्वराज इंजन लिमिटेड कंपनी 50 पद भरेगी। उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने पर इन युवाओं को कंपनी जॉब पर रखेगी, जिसकी एवज में आईटीआई पास युवाओं को लगभग 10,000 रुपए देगी। वांछित व्यवसायों में पास युवा कैंपस साक्षात्कार में भाग लेकर अपनी योग्यता साबित कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले अभ्यर्थी कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन करेंगे। इसके साथ साथ अभ्यर्थी अपने साथ पीने का पानी, हैंड सेनेटाइजर व मास्क साथ लेकर अवश्य रखें।