-
Advertisement
हिमाचल: नौकरी चाहिए तो पहली को होंगे कैंपस साक्षात्कार, 14,925 रुपए मिलेगा मासिक वेतन
ऊना। हिमाचल में आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देश की मल्टीनेशनल कंपनी आईटीआई पास युवाओं को नौकरी (Jobs) देगी। युवाओं का चयन कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) के माध्यम से किया जाएगा और चयनित युवाओं को 15 हजार के करीब वेतन दिया जाएगा। यह जानकारी आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बनियाल ने दी। उन्होंने बताया कि आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए निजी कंपनी में रोजगार का मौका है। मैसर्ज सुजुकी मोटर्स हांसलपुर गुजरात आईटीआई ऊना (ITI Una) में पहली जून को कैंपस साक्षात्कार करवाने जा रही है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में यहां सैंकड़ों युवाओं को मिलेगी नौकरी, जाने कब होंगे कैंपस इंटरव्यू
कंपनी चयनित उम्मीदवारों को 14,925 रुपए मासिक वेतन और अन्य सुविधाएं (Facilities) देगी। कैंपस साक्षात्कार में आईटीआई से फिटर, डीजल मेकेनिक, मेकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड इलेक्ट्रीशियन, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मेकेनिक और पेंटर जनरल व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त चुके अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से होगा। आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बनियाल ने बताया कि अभ्यर्थी बायोडाटा, दो पासपोर्ट आकार के फोटो और शैक्षणिक प्रमाण पत्र की दो छाया प्रतियों के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।