- Advertisement -
कुल्लू। मणिकर्ण घाटी के जरी-मलाणा मार्ग पर चौहकी पास मारपीट का मामला सामने आया है। सोलन, शिमला और स्थानीय युवकों के बीच मारपीट की घटना गत सायं की बताई जा रही है और इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। कुछ युवकों ने गाड़ी रोककर उसमें सवारों लोगों की पिटाई कर डाली। यह मारपीट सोलन, शिमला और स्थानीय युवकों के बीच हुई है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 28 वर्षीय कैलाश चंद निवासी जघुन तहसील अर्की जिला सोलन मणिकर्ण घाटी के जोच में पार्वती पिकिंग गेस्ट हाऊस लीज पर चलाता है।
उसने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपने दोस्तों सचिन व पंकज के साथ मलाणा घुमने गया था। वापसी में जब वे चौहकी गांव पहुंचे तो पीछे से एक टैक्सी नबंर गाड़ी उनकी गाड़ी के आगे के आगे खड़ी हो गई। उस गाड़ी से 3-4 लड़के उतरे व उनकी गाड़ी के पास आए तथा गाली गलौच करने लगे। इनमें से दीक्षांत ठाकुर नीम के युवक ने पहले मारना शुरु किया तथा इसके साथियों में केहर सिंह, बहादुर सिंह व पंकेश कुमार ने भी उसकी पिटाई की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ 341, 323, 504 आईपीसी के तहत मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच चल रही है। चार व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता को पीटते हुए वीडियो देखा जा रहा है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। यह मारपीट क्यों हुई, इसकी भी पुलिस तहकीकात करने में जुट गई है।
- Advertisement -