-
Advertisement
Hip-Hop और भरतनाट्यम का बेहतरीन फ्यूजन, #Video देखकर खुश हो जाएगा दिल
सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो तो आपने काफी देखे होंगे। इन दिनों एक जबरदस्त वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है। दो लड़कियों ने अंग्रेजी गाने पर हिप-हॉप (Hip-Hop) के साथ-साथ भरतनाट्यम (Bharatnatyam) भी किया है। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। काफी लोग जानते ही होंगे कि हिप-हॉप स्ट्रीट डांस का एक फॉर्म है, जिसकी शुरुआत अमेरीका से हुई, वहीं भरतनाट्यम् भारत का सबसे पुराना क्लासिकल डांस ट्रेडिशन है। जब दोनों डांस फॉर्म को एक ही गाने पर परफॉर्म किया गया तो देखिए क्या मैजिक हुआ यूट्यूब इंडिया ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में दो डांसर्स ने जैक हार्लो के सॉन्ग ‘वॉट्स पॉपिन’ पर डांस किया। यूट्यूब पर वीडियो शेयर करते हुए यूट्यूब इंडिया ने लिखा, “इस हफ्ते क्रॉस्सोवर्स पर किसी ने भी कुछ नहीं मांगा, लेकिन हर कोई हकदार है – हिप हॉप एक्स भारतम।”
https://www.instagram.com/p/CGknx5sAtlV/?utm_source=ig_embed
वीडियो (#Video) डांसर उषा जे हैं जिन्होंने पहली बार अगस्त में उनके यूट्यूब चैनल पर नृत्य प्रदर्शन साझा किया गया था। यह उसकी “हाइब्रिड भारतम” श्रृंखला का हिस्सा है जहां दो डांस फॉर्म को मिलाया जाता है। उन्होंने फ्यूजन वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘हिप-हॉप हमेशा मेरा पहला प्यार होगा, लेकिन मुझे भरतम से बड़ा लगाव है।’ इस वीडियो को 22 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 25 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। लोग दोनों डांसर्स की खूब तारीफ कर रहे हैं और इस वीडियो का काफी शेयर भी कर रहे हैं।