-
Advertisement
जानिए, आखिर क्यों तेजी से बढ़ रहे है रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों के दाम
भारत में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है…अमेरिका-यूरोप में रिकॉर्ड इन्फ्लेशन की खबरें पढ़कर अगर खुदरा महंगाई के आंकड़े आपको सुकून दे रहे हैं तो यकीन मानिए यह बिल्ली को देखकर कबूतर का आंखे बंद कर लेने जैसा है. यह कोई जुमलेबाजी नहीं. आप तो बस बीते छह महीने में खरीदे राशन के पर्चे निकाल लीजिए और हिसाब लगाइए सर्फ, साबुन, बिस्किट, नमकीन, मैगी, मंजन, कॉफी-चाय, तेल-रिफाइंड, दूध-ब्रेड सब कुछ महंगा हो गया है.आगे और भी महंगा होगा इसकी पूरी आशंका है. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर यानी HUL बीते छह महीनों से लगातार दाम बढ़ा रही है. ताजा तेजी शायद होली के हु़ड़दंग में आप तक न पहुंची हो… किस सामान के कितने दाम बढ़े अगर इस पर बात की जाए तो कंपनियों ने सर्फ और साबुन के दाम 2 से 17 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं . बीते छह माह में उत्पादों के दाम 25 से 30 फीसदी तक बढ़ गए. यानी पर्चे में रिन, सर्फ एक्सेल, बिम बार, ब्रू-कॉफी, ताजमहल, लक्स, डब जैसे सामान पहले से महंगे नजर आएंगे. एचयूएल अकेली थोड़ी न है… 2 मिनट में बनने वाली मैगी 2 रुपए और महंगी हो गई. नया दाम 12 से बढ़कर 14 रुपए हो गया. पारले प्रोडक्ट्स की ओर से कीमतों में 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है. और ये कीमतें बाजार में हो रहे बड़े उतार-चढ़ाव के कारण बढ़ी हैं. 140 डॉलर प्रति बैरल वाला कच्चा तेल 100 पर आ गया. 180 रुपए प्रति लीटर वाला पॉम ऑयल अब 150 पर है. ऐसे में अभी यह कहना मुश्किल है कि मूल्य वृद्धि कितनी होगी.