-
Advertisement
Himachal Cabinet Decisions: तीन नगर निगम, 6 नगर पंचायतें बनेंगी, सैंकड़ो भर्तियां भी होगी- देखें डिटेल
Himachal Cabinet Meeting Decisions : शिमला। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं।जिसमें बद्दी, ऊना , हमीरपुर- तीन नए नगर निगम बनाने का प्रस्ताव रखा गया । प्रदेश में इसके बाद नगर निगम की संख्या बढ़कर 8 हो जाएगी। साथ ही नादौन व जवाली को नगर परिषद और संधोल , धर्मपुर, बड़सर, भोरंज, बंगाणा, कुनिहार को नगर पंचायत बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया। कैबिनेट ने विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों के अधिकार क्षेत्र में अतिरिक्त क्षेत्रों को शामिल करने को भी मंजूरी प्रदान की।
लोकनिर्माण विभाग में कार्यरत मल्टीटास्क वर्कर्स (Multitask Workers) का मानदेय पांच सौ रुपए बढ़ा, अब इन्हें 5 हजार मानदेय मिलेगा
डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर में वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों के 30 पद तथा सहायक स्टाफ के 326 पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया। डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर में एक नई पुलिस चौकी खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के सात पदों के सृजन एवं भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
मत्स्य पालन विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 28 पदों को भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
आबकारी एवं कराधान विभाग में सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारियों के 25 पद भरने का निर्णय लिया।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर में विभिन्न श्रेणियों के 10 पद भरने का निर्णय लिया ताकि आयोग के संचालन को सुचारू बनाया जा सके।
कांगड़ा जिले में नए खोले गए खंड चिकित्सा कार्यालय, देहरा में विभिन्न श्रेणियों के छह पद सृजित करने और भरने का भी निर्णय लिया।
शिमला जिले में नव स्तरोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गुम्मा के लिए विभिन्न श्रेणियों के चार पद सृजित करने और भरने का निर्णय लिया।
ऊना जिले के हरोली में हिमकैप्स नर्सिंग कॉलेज, बढेरा को जीएनएम पाठ्यक्रम की 20 सीटें बढ़ाकर 40 से 60 करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया।
बिलासपुर जिले के राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बंदला में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी) में एम.टेक शुरू करने के साथ-साथ संकाय में तीन पद सृजित करने और भरने का निर्णय लिया।
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हमीरपुर में कंप्यूटर इंजीनियरिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स का नया डिप्लोमा कोर्स शुरू करने का भी निर्णय लिया।
शिमला जिले के पराला में वाइनरी स्थापित करने के लिए मैसर्स हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम के पक्ष में आशय पत्र जारी करने को मंजूरी दी। यह निर्णय क्षेत्र के सेब उत्पादकों को लाभकारी मूल्य प्रदान करने के अलावा स्थानीय लोगों को रोजगार सुनिश्चित करने में भी सहायक होगा।
शिमला शहर में भीड़भाड़ कम करने के लिए हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कल्याण बोर्ड के कार्यालय को शिमला से हमीरपुर स्थानांतरित करने पर भी अपनी मुहर लगाई।
-संजू चौधरी