-
Advertisement
बीजेपी के बागी प्रवीण शर्माने लगा दिए ये आरोप
मंडी। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस से टिकट ना मिलने से नाराज नेताओं के बगावती सुर तेज होने लग गए हैं। इसी के चलते मंडी सदर से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा को पार्टी द्वारा फिर से टिकट दिए जाने के बाद बीजेपी चुनाव प्रचार प्रसार समिति के प्रदेश संयोजक प्रवीण शर्मा ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने गत रात्रि पार्टी के सभी पदों से और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे कर आज आजाद उम्मीदवार को तौर पर अपना नामांकन पत्र दायर कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर फिर से एक ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने का आरोप लगाया जिसने पूर्व में प्रदेश के सीएम और देश के पीएम मोदी का अपमान किया है।