-
Advertisement
हिमाचल में Congress गठन की चिकचिक से पहले फीडबैक के लिए Observers तैनात-फीडबैक पर होगी तैनातियां
AICC Observers Before Formation Of Congress Committee in Himachal : नई दिल्ली। कांग्रेस हाईकमान (AICC) ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस कार्यकारिणी के नए सिरे से गठन के लिए पर्यवेक्षक (Observers) नियुक्त किए हैं। प्रदेश कांग्रेस मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने चारों संसदीय क्षेत्रों और सभी जिलों के लिए अलग-अलग पर्यवेक्षक की तैनाती की है। ये पर्यवेक्षक प्रदेश में कांग्रेस का गठन करने से पहले फीडबैक (Feedback) देंगे,उसी आधार पर तैनातियां होंगी। ये सब कुछ संगठन के पुनर्गठन से पहले किसी भी तरह की चिकचिक से बचने के लिए किया गया है।
गुरप्रीत को हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र का जिम्मा
कांग्रेस हाईकमान ने (Observer For Kangra Lok Sabha Constituency) कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के लिए शांतनु चौहान (Shantanu Chauhan) को पर्यवेक्षक बनाया है। इसी तरह हमीरपुर लोकसभा के लिए गुरप्रीतए शिमला के लिए ओमवीर यादव व मंडी लोकसभा क्षेत्र के लिए गौरव भाटिया को पर्यवेक्षक लगाया है। वहीं, शिमला जिला के लिए राजीव वर्मा, मंडी के लिए मुजफ्फर गुर्जर, सिरमौर के लिए चरणजीत सिंह निक्कू, सोलन के लिए प्रवीण चौधरी, कुल्लू के लिए पुरुषोतम नागर, किन्नौर के लिए शिवराम बाल्मीकि व लाहुल स्पीति के लिए मनोज कौशिक को पर्यवेक्षक लगाया गया है। कांगड़ा जिला के लिए रवि ठाकुर, बिलासपुर के लिए दीपक, चंबा के लिए अखिलेष, ऊना के लिए रूद्र प्रताप व हमीरपुर जिला के लिए प्रभाकर झा को पर्यवेक्षक लगाया गया है।
सभी पर्यवेक्षक राजीव शुक्ला के अधीन करेंगे काम
कांग्रेस हाईकमान ने जो पर्यवेक्षक लगाए हैं ये सभी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के अधीन काम करेंगे। पर्यवेक्षक की फीडबैक के आधार पर कांग्रेस की जिला व ब्लाॅक कांग्रेस कमेटियों का गठन होगा। याद रहे कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बीते माह कांग्रेस की राज्य, जिला व ब्लाॅक स्तर की कार्यकारिणी भंग कर दी थी। अब नई कार्यकारिणी के गठन से पहले इन पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। ताकि ग्राउंड लेवल से रिपोर्ट मिल सके।
दीपक राठौर बने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव
कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश के ठियोग विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके दीपक राठौर (Deepak Rathore) को राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है। दीपक राठौर लंबे समय से राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन (Rajiv Gandhi Panchayati Raj Organisation) से जुड़े रहे हैं। अब उन्हें महासचिव का जिम्मा दिया गया है। वहीं, लाहुल-स्पीति से सचिन मिरुपा को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल का चेयरमैन बनाया गया है।
-पंकज शर्मा