-
Advertisement
हिमाचल में बारिश से तबाही बह गया टिप्पर-पुल क्षतिग्रस्त घरों से भागे लोग खुले में काटी रात
छविंद्र शर्मा / आनी। हिमाचल में मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए यलो अलर्ट के बीच जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के अमरबाग कुशकुटल में शुक्रवार देर रात्रि भारी बारिश ने क्षेत्र में खासी तबाही मचाई। तेज बारिश के बाद आई बाढ़ से क्षेत्र में जहां उपजाऊ भूमि सहित फलदार सेब पौधे को नुकसान हुआ है। इसके अलावा सड़क किनारे खड़ा टिप्पर भी बाढ़ की चपेट में आ गया, एक छोटा पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। बाढ़ के ख़ौफ़ से ग्रामीण सहमे हुए हैं। उधर कुटल अमर बाग क्षेत्र में तीन-चार घरों को भूस्खलन का खतरा पैदा गया है। इन घरों के लोगों ने खौफ के साये में खुले में रात गुजारी। भारी बारिश से हुई इस क्षति का जायजा लेने के लिए आनी से पुलिस व प्रशासन की टीम जल्द मौके के लिए रवाना हो गई है । तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने बताया कि वे राजस्व टीम के साथ जल्द प्रभावित स्थल की ओर रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचने के बाद हालात का जायजा लिया जाएगा और राहत व बचाव कार्य भी शुरू किया जाएगा। उधर मौसम विभाग ने ने 27 से 30 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई भागों में आगामी दिनों तक भयंकर बारिश होने के आसार हैं। वहीं, आगामी 2 सितंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा।