-
Advertisement
हिमाचल: नदी में मछली मारना पड़ा महंगा, हाथ में फटा विस्फोटक; एक की मौत- दूसरा घायल
शिमला। हिमाचल में विस्फोट कर मछलियां मारना एक युवक को महंगा पड़ गया। पानी में ब्लास्ट (Blast) करने से पहले ही विस्फोटक पदार्थ युवक के हाथ में फट गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया। मामला राजधानी शिमला (Shimla) का है। यहां दोनों युवक सतलुज नदी में विस्फोटक पदार्थ से मछलियां मारने गए थे। एक युवक विस्फोटक पदार्थ पानी के बीच नहीं फेंक पाया और हाथ में विस्फोट होने से दोनों झुलस गए। दोनों को सिविल अस्पताल सुन्नी पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आइजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः मछली पकड़ने जा रहे लोगों पर गिरी आसमान की बिजली, एक की मौत
पुलिस को दिए बयान में महेंद्र लाल पुत्र पदमा राम निवासी गांव व डाकघर खैरा तहसील सुन्नी ने बताया वह होटल में काम कर रहा था। इस दौरान सतलुज नदी में पांच के करीब विस्फोट हुए। स्थानीय लोगों के साथ वह सतलुज नदी (Sutlej River) के किनारे पहुंचा। यहां पर 21 वर्षीय हरि राम पुत्र धन बहादुर निवासी छारी भाजनी नेपाल व 25 वर्षीय शानू चौधरी पुत्र भागू राम चौधरी मुक्तिपुर नेपाल मौजूद थे। हरि राम विस्फोटक पदार्थ नदी में नहीं फेंक पाया और हाथ में फटने से उसके मुंह, टांग, हाथ व छाती में चोटें लगी थीं। शानू चौधरी भी गंभीर हालत में था। लोगों की मदद से दोनों को सुन्नी अस्पताल पहुंचाया। यहां हरि राम की मौत हो गई और शानू चौधरी को आइजीएमसी (IGMC) रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार विस्फोटक सामग्री के गलत इस्तेमाल और लापरवाही के कारण हादसा हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group