- Advertisement -
डाडासीबा। पुलिस चौकी डाडासीबा (Police Station Dadasiba ) की पंचायत नंगल चौक में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक बिजली गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल डाडासीबा (Civil Hospital Dadasiba) पहुंचाया गया और प्राथमिक उपचार मिलने के बाद मेडिकल कालेज टांडा (Medical College Tanda) के लिए रैफर कर दिया है। घायल पवन कुमार ने बताया कि वे झील पर मछलियां (Fishes) पकड़ने गए थे। अभी वे किनारे ही पहुंचे थे कि तभी आसमान से बिजली गिरी और वे बेहोश हो गए। उन्हें जैसे ही होश आया तो वे किश्ती (Boat) पर लेटे हुए थे।
उन्होंने दूसरे साथी चमन लाल को हिलाया तो वह कुछ भी नहीं बोल रहा था तो उन्होंने जल्द इसकी सूचना परिजनों को दी और परिजनों की मदद से उसे सिविल हॉस्पिटल डाडासीबा पहुंचाया। पंचायत प्रधान अनीता कुमारी ने बताया कि उन्हें जैसे ही फोन आया तो वह तुरंत मौके पर झील (Lake) किनारे पहुंच गई और प्रशासन को इसके बारे में अवगत करवाया। मृतक का परिवार बहुत गरीब है और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। उधर, इस संबंध में नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) अभिराज सिंह ठाकुर ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली और वह मौके पर झील के किनारे पहुंच गए थे और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब भी मौसम खराब हो तो कोई भी झील के किनारे न जाए। तहसीलदार ने बताया कि पीड़ित परिवार को मौके पर 10000 रुपए की राहत राशि दी गई।
पांवटा साहिब। उपमंडल में वन विभाग पांवटा साहिब (Paonta Sahib) की टीम ने भंगाणी के जंगल में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर एक भट्टी को तबाह करते हुए 250 लीटर लाहन नष्ट की है। विभाग को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि भंगाणी क्षेत्र के समीप गोज्जर के जंगलों (Forest) में शराब की अवैध भट्ठियां लगाई गई हैं। सूचना मिलते ही विभाग की टीम में वन रक्षक वीरेंद्र, ज्योति, वन कर्मी मोहीराम व बहादुर ने छापामारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस छापामारी के दौरान गोज्जर जंगल में भट्टी लगा ड्रम में रखा 250 लीटर लाहन नष्ट किया गया। इसके साथ ही ड्रम को कुल्हाड़े से काटकर नष्ट किया गया। पांवटा साहिब के डीएफओ (DFO) कुणाल अंग्रिश ने कारवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जंगलों में अवैध शराब के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा।
- Advertisement -