- Advertisement -
कुल्लू। जिला मुख्यालय के अंतर्गत आते सजला इलाके में तीन लोगों ने शेड में घुसकर वहां रह रहे चार मजदूरों पर हमला (Attack) कर दिया। इस हमले में दो मजदूर गंभीर घायल (Injured) हो गए। जिसमें एक की मौत (Death) हो गई। मामला 23 जून देर रात का है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस ने मजदूर मुकेश पासवान पुत्र अकलेश पासवान निवासी जाबेपुरशाह डाकघर, तहसील व थाना भवानीपुर जिला पूर्णिया बिहार ने की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने को लेकर कार्रवाई कर रही है।
शिकायत में मुकेश ने बताया कि सजला में बन रहे पुल के पास ही 2 टीनपोश शैड में वह अपने 3 साथियों के साथ रहता है। 23 तारीख की रात को करीब सवा 12 बजे एक गाड़ी हरिपुर की तरफ से आई, जिसमें 3 लोग अमित पुत्र किशन चंद निवासी पतलीकूहल, प्रीतम पुत्र बोध राज निवासी सजला, रमेश पुत्र हरका बहादुर निवासी सजला सवार थे। जब मुकेश ने उन्हें कहा कि पुल पर गाड़ी मत चढ़ाओ अभी पुल का काम चला हुआ है तो उक्त लोगों ने मुकेश के साथ बहसबाजी की। इसके बाद वह तीनों उसी गाड़ी में बैठ कर वापस हरिपुर की तरफ चले गए। लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह हाथों में डंडें लेकर शैड में आए और मजदूरों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले मजदूर रोहित को भागते हुए धक्का मारा, जिससे वह नीचे नाले में गिर गया उसके बाद मुकेश को धक्का देकर नाले की तरफ गिरा दिया, लेकिन वह गिरते हुए झाड़ियों में फंस गया। इस दौरान अन्य दो मजदूर वहां से भाग गए। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपियों के जाने के बाद रोहित की तबीयत खराब होने लगी। रोहित को मिशन अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -