-
Advertisement
हिमाचल: अगले साल 10 IPS और HPS होंगे सेवानिवृत्त, नोटिफिकेशन जारी
शिमला। हिमाचल में अगले वर्ष 2022 में 10 आईपीएस (IPS) और एचपीएस (HPS) सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस बारे मुख्य सचिव अनिल खाची ने आज नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार अगले वर्ष तीन आईपीएस सेवानिवृत्त (Retired) हो रहे हैं। इनमें आईजी दक्षिणी रेंज हिमांशु मिश्रा (IG Southern Range Himanshu Mishra), आईजी क्राइम इंवेस्टीगेशन विभाग (इंटेलीजेंस) दिलजीत कुमार ठाकुर व डीआईजी जेल सुनील कुमार शामिल हैं। आईपीएस सुनील कुमार 28 फरवरी 2022, दिलजीत ठाकुर 30 अप्रैल 2022 और हिमांशु मिश्रा 31 मई 2022 को रिटायर होंगे।
यह भी पढ़ें: जयराम सरकार ने 11 IAS और HAS को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार-आदेश जारी

वहीं, सात एचपीएस अधिकारी भी सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इनमें कमाडेंट होम गार्ड कुल्लू संजीव लखनपाल, एएसपी शिमला विजय कुमार (ASP Shimla Vijay Kumar), डीएसपी लीव एंड रिजर्व ट्रैफिक, टूरिस्ट, रेलवे शिमला पदम दास ठाकुर, डीएसपी दूसरी आईआरबी सकोह कांगड़ा जगदीश चंद, स्टाफ ऑफिसर ऑफिस ऑफ आईजी सेंट्रल रेंज मंडी राम देव, डीएसपी सीएंडटीएस हेड क्वार्टर शिमला माया भगत और डीएसपी सीएंडटीएस हेडक्वार्टर शिमला शंकर लाल शामिल हैं। संजीव लखनपाल 31 जनवरी 2022, जगदीप चंद व शंकर लाल 31 मार्च 2022, माया भगत 30 अप्रैल 2022, राम देव 31 जुलाई 2022, विजय कुमार और पदम दास ठाकुर 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…

