-
Advertisement
किन्नर कैलाश यात्रा से लौट रहे 100 श्रद्धालु फंसे, पुलिस ने किए रेस्क्यू
रिकांगपिओ। हिमाचल में लगातार हो रही भारी बारिश (Rain) ने लोगों को आफत में डाल दिया है। बरसात में होने वाली धार्मिक यात्राओं पर इस बारिश का भारी असर पड़ रहा है। ऐसी ही एक यात्रा किन्नर कैलाश यात्रा पर से लौट रहे करीब 100 श्रद्धालु (Devotees) भारी बारिश के बाद नाले में आई बाढ़ में फंस गए। जिन्हें सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची किन्नौर पुलिस (Kinnaur Police) और होमगार्ड के जवानों ने रेस्क्यू किया। रेस्क्यू ऑपरेशन के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। ये सभी यात्रा से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते नाले का जलस्तर बढ़ गया और यह लोग नदी पार नहीं कर पाए और वहीं फंस गए। जिसके बाद इन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही, 150 से ज्यादा सड़कें बंद, परेशानी में लोग
बता दें कि इस बार किन्नर कैलाश की यात्रा 1 से 15 अगस्त तक आयोजित की गई। किन्नर कैलाश यात्रा के सभी प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा किए गए थे। जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए नियमों के तहत ही यात्रा पूरी करवाई गई। लेकिन वापसी में किन्नौर जिले में किन्नर कैलाश यात्रा (Kinnar Kailash Yatra) के रास्ते में आने वाली खड्ड का जलस्तर बढ़ गया था जिसकी वजह से करीब 100 यात्री यहां फंस गए। डीसी किन्नौर ने बताया कि सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं, उन्होंने सभी से अपील की है कि अब कोई भी यात्रा पर ना जाए, क्योंकि यात्रा बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर कोई गुपचुप तरीके से यात्रा पर जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group