-
Advertisement
कोरोना की दूसरी लहर के बीच हिमाचल प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं शुरू,सीसीटीवी कैमरों से नजर
शिमला/ धर्मशाला। कोरोना (Corona Epidemic) की दूसरी लहर के बीच हिमाचल प्रदेश में 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षाएं (Annual Examinations) आज से शुरू हो गई हैं। सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रदेशभर के 2137 परीक्षा केंद्रों में इस वक्त परीक्षाएं चल रही हैं। कोरोना के मद्देनजर इस मर्तबा 90 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है।
यह भी पढ़ें :- Double इम्तिहान: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच Himachal में 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षाएं कल से
कुल 2,46,811परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षाओं के लिए बैठे हैं। परीक्षाएं दो सत्र में हो रही हैं, सुबह व शाम। जबकि,कोरोना संक्रमित विद्यार्थी एक माह बाद परीक्षाएं देंगे। परीक्षा हाल में लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV) की मदद से नकल पर नजर रखी जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh School Education Board) के चेयरमैन डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने हिमाचल अभी अभी के साथ लाइव बातचीत में विद्यार्थियों के नाम संदेश भी जारी किया है।