-
Advertisement
हिमाचलः दिल का दौरा पड़ने से दसवीं के छात्र की मौत, आज थी प्रैक्टिकल की परीक्षा
कुल्लू। हिमाचल (Himachal) में दसवीं में पढ़ने वाले छात्र की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई। कुल्लू के चधारी गांव का कार्तिक सोमवार को अपने घर से गुशैणी बाजार गया था। इसके बाद घर लौटा। दोपहर बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल बंजार (Civil Hospital Banjar) ले गए, जहां पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि कार्तिक की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है। मृतक के दादा सत्यपाल व पिता यशपाल ने बताया कि डॉक्टर (Doctor) ने दिल का दौरा पड़ना कार्तिक की मौत का कारण बताया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलःबिजली का मीटर लगाने गया था जूनियर टी—मेट, करंट लगने से गई जान
मृतक छात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशैणी में अध्यनरत था। मंगलवार को कार्तिक की गुशैणी स्कूल में प्रैक्टिकल की परीक्षा (Practical Exam) थी। इकलौते बेटे की मौत के बाद माता-पिता का रोण्रोकर बुरा हाल है। संपूर्ण क्षेत्र में कार्तिक की मौत के बाद मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि कार्तिक पूरी तरह से स्वस्थ था, उसे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी।