-
Advertisement
कैबिनेट विस्तार से पहले 11 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, नए चेहरों को मिल सकता है मौका
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार आज शाम होना है। कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) से पहले 11 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, श्रम मंत्री संतोष गंगवार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से देबोश्री चौधरी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन कर दी बधाई, लंबी उम्र के लिए मांगी दुआ
महाराष्ट्र कोटे से मंत्री राव साहब दानवे और संजय दोत्रे के भी इस्तीफे (Resign) की खबर है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने भी मोदी मंत्रिमंडल (Modi cabinet) से इस्तीफा दे दिया। मोदी सरकार में उर्वरक और रसायन मंत्री गौड़ा कर्नाटक से सांसद हैं। वह कर्नाटक के सीएम भी रह चुके हैं। वहीं, कर्नाटक के लिए नियुक्त किए गए राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने राज्यसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को सौंप दिया जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: पेंशन का स्थायी हल करें जयराम सरकार, वरना सिखाएंगे सबक
इससे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर विस्तार को लेकर अहम बैठक हुई। गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में 43 नेता केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। आज होने वाले बदलावों को लेकर ऐसी खबर है कि मंत्रिमंडल में महिलाओं को भी जगह दी जा सकती है और यह यह सबसे युवा मंत्रिमंडल हो सकता है। आज के बदलाव में बीजेपी नेता सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नारायण राणे मोदी मंत्रिमंडल के नए चेहरे हो सकते हैं। अभी मंत्रिमंडल में 53 मंत्री हैं, संभावना है कि नए विस्तार के बाद यह बढ़कर 81 हो सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group