-
Advertisement
DIG बिमल गुप्ता सहित 112 पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को मिलेगा डीजीपी डिस्क अवार्ड
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस के 112 अधिकारियों और कर्मचारियों (Himachal Police Officers and Employees) को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके निर्देश शुक्रवार शाम को हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय से हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) द्वारा जारी किए हैं। जारी हो गए हैं। इन सभी 112 अधिकारियों और कर्मचारियों को साल-2021 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह सम्मान मिलेगा। इसमें डीआईजी पीटीसी बिमल गुप्ता, डीआईजी सीआर मधुसूदन, राज्यपाल के एडीसी रमन कुमार मीणा, एसपी विजिलेंस अंजुम आरा, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसपी पुलिस मुख्यालय डॉ. रमेश छाजटा, एआईजी पुलिस मुख्यालय साक्षी वर्मा, एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा, एसपी कानून एवं व्यवस्था सृष्टि पांडे, एसपी क्राइम विरेंद्र कालिया समेत 112 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। इन सभी को डीजीपी डिस्क अवार्ड (DGP Disc Award) दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: वन विभाग के 50 डिप्टी रेंजर को पदोन्नति का तोहफा, बनाए रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर
बता दें कि डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए जिला शिमला से छह अधिकारी, सोलन से दो, पुलिस जिला बद्दी से चार, सिरमौर से तीन, किन्नौर से तीन, मंडी से पांच, बिलासपुर से तीन, हमीरपुर से दो, कुल्लू से दो, लाहुल-स्पीति से तीन, चंबा से तीन, ऊना से तीन, कांगड़ा से चार, सीआर से एक, पीटीसी डरोह से तीन, एचपीआईपीएस से एक, एसटीबीएन जुन्गा 5, पहली आईआरबीएन-1 से दो, आईआरबीएन-2 दो, आईआरबीएन-3, 4 व 5 से तीन-तीन, आईआरबीएन-6 चार, सीआईडी 16, टीटीआर दो, पुलिस मुख्यालय 10, विजिलेंस 11 और सीटीएस दो और अन्य का चयन हुआ है।
15 शिक्षक राज्य शिक्षक पुरस्कार से किए जाएंगे सम्मानित
हिमाचल प्रदेश में 15 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार (State Teacher Award) से सम्मानित किया जाएगा। हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित अध्यापकों की सूची जारी कर दी है। इन शिक्षकों को वर्ष 2022 के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने और विद्यार्थियों के शिक्षण में विशेष रुचि लेने के लिए शिक्षक पुरस्कार दिया जा रहा है। इन शिक्षकों को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher’s day) पर राज्यपाल की ओर से यह सम्मान दिया जाएगा। पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों में प्रिंसिपल सतीश कुमार, गजेंद्र सिंह ठाकुर और सुरेंद्र सिंह के अलावा प्रवक्ता कुलदीप सिंह और राय सिंह रावत, डीपीई विनोद कुमार, टीजीटी (एम) प्रदीप कुमार, टीजीटी (एनएम) निशिकांत, डीएम चमन लाल, ओटी चमन लाल, एचटी संजीव कुमार, जेबीटी अच्छर लता, मोहन लाल शर्मा और अनुराधा शामिल हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group