-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में आज 115 नए मामले, एक की गई जान; 1446 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार कमी होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार शाम तक हिमाचल में 115 लोग कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए हैं। इसके साथ ही 243 लोग आज पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में आज एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। यह मौत कांगड़ा जिला में 43 वर्षीय पुरुष की हुई है। हिमाचल में अगर आज दिन की बात करें तो यह आंकड़ा दो लाख 02 हजार 555 पहुंच गया है। इसके साथ ही आज दिन तक एक लाख 97 हजार 612 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में 3466 लोगों की कोरोना के चलते आज तक जान गई है। वहीं, मौजूदा समय में हिमाचल (Himachal) में 1446 एक्टिव केस (Active Case) मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोविड पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत, अब 1371 ही रह गए एक्टिव केस
आज किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज कांगड़ा जिला में 25 लोग कोरोना (Corona) की चपेट में आए हैं। इसके अलावा 22 लोग चंबा में, मंडी में 15, शिमला (Shimla) में 13, बिलासपुर में 8, कुल्लू में 8, ऊना में 6, हमीरपुर में 6, किन्नौर मं 4, लाहुल स्पीति में 3, सिरमौर में 3, सोलन में दो लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसके साथ ही आज शिमला में 64 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही बिलासपुर (Bilaspur) से 30, कांगड़ा से 29, चंबा से 22, मंडी से 26, हमीरपुर से 16, कुल्लू से 13, ऊना से 15, सिरमौर से 12, लाहुल स्पीति से 4 और किन्नौर से तीन कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। आज हिमाचल में 13278 कोरोना सैंपल (Corona Sample) की जांच की गई, जिसमें 110 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा 12814 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 354 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…