-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में दो की गई जान, आज 126 पॉजिटिव, 138 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में शुक्रवार को भी दो लोगों की कोरोना (Corona) के चलते जान चली गई। शुक्रवार शाम तक स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में आज 126 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसी तरह से 138 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 2 लाख 04 हजार 224 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से अब तक एक लाख 99 हजार 582 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में अब तक 3488 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। वहीं मौजूदा समय में 1136 लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में 1150 रह गए एक्टिव केस, आज तीन की गई जान; पढ़ें पूरी डिटेल
आज 9 जिला में सामने आए कोरोना मामले
हिमाचल में शुक्रवार को 9 जिलों से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिसमें चंबा (Chamba) में सबसे अधिक 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी तरह से मंडी में 31, शिमला (Shimla) में 26, बिलासपुर में 16, कांगड़ा में 12, सोलन में 5, हमीरपुर में 3, कुल्लू में 2 और ऊना में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में सबसे अधिक चंबा जिला में 42 लोग, शिमला में 24, ऊना में 13, बिलासपुर में 12, सोलन में 10, मंडी में 9, हमीरपुर में 8, कांगड़ा में 8, कुल्लू में 6, किन्नौर में 4 और लाहुल स्पीति जिला में दो लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना से निपटने को चीन का खास प्लान, कर रहा नई तकनीक का इस्तेमाल
ऊना जिला में अब तक 374094 को लगी वैक्सीन
ऊना। कोविड वैक्सीनेशन अभियान (Covid Vaccination Campaign) के तहत शुक्रवार 16 जुलाई को 1567 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में अब तक 282786 को वैक्सीन की पहली तथा 91308 को दोनों डोज लगाई जा चुकी है जिससे 374094 को टीकाकरण का लाभ मिला है। सीएमओ (CMO) ने बताया कि शनिवार 17 जुलाई को जिला के 29 केन्द्रों पर 45 प्लस के लिए वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: बात मान लो इनकी, दो गज दूरी व मास्क पहनने से दूर रहेगा कोरोना
17 जुलाई को 97 स्थानों पर उपलब्ध होगी वैक्सीन
धर्मशाला। जिला कांगड़ा (Kangra) में 17 जुलाई शनिवार को 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए 97 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा दूसरी डोज लेने वाले नागरिक भी टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्रों (Vaccination Centers) पर सामाजिक दूरी की अनुपालना पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए, जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य सचिव ने कोविड बारे दी राज्यपाल को जानकारी
मुख्य सचिव अनिल खाची ने आज राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) से भेंट कर उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से अवगत करवाया। उन्होंने प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) से निपटने की सरकार की तैयारियों और वर्तमान परिस्थितियों के बारे में भी जानकारी दी। राज्यपाल ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के बारे में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्त हो चुकी है, लेकिन हमें संभावित तीसरी लहर के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…