-
Advertisement
#Corona_Update: हिमाचल में आज 14-14 है कोरोना का आंकड़ा, एक क्लिक पर पढ़ें
शिमला। हिमाचल में आज अब तक 14 नए कोरोना (Corona) मामले सामने आए हैं। वहीं 14 ही कोरोना संक्रमित (Corona infected) पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। राहत की बात यह है कि पिछले दो दिन से हिमाचल (Himachal) में कोरोना के चलते किसी की जान नहीं गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 58,814 पहुंच गया है। अभी 437 एक्टिव केस हैं। अब तक 57,381 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 983 है।
यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने डीडीयू अस्पताल में लगवाया कोरोना का टीका
किस जिला में कितने नए केस और कितने ठीक
आज सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा सिरमौर जिला में 9 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा मंडी में 3, सोलन में 1 और चंबा में भी एक कोरोना का नया मामला सामने आया है। वहीं, आज ठीक होने वालों में कांगड़ा से 4, शिमला में 3, सिरमौर में 3, ऊना में 3 और चंबा (Chamba) में एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुआ है।
यह भी पढ़ें: Himachal: अब सभी लगवा सकेंगे कोविड वैक्सीन, प्रदेश के 66 निजी अस्पतालों में भी मिलेगी सुविधा
जिलों में एक्टिव केस और कुल आंकड़ा
हिमाचल के 11 जिलों में अभी 437 एक्टिव केस हैं। लाहुल स्पीति में कोई एक्टिव मामला नहीं है। कांगड़ा में 218, ऊना (Una) में 50, शिमला में 36, सोलन में 35, सिरमौर (Sirmaur) में 30, बिलासपुर में 16, मंडी (Mandi) में 19, हमीरपुर में 9, किन्नौर में 8, कुल्लू में 10 और चंबा में 6 एक्टिव केस (Active Case) हैं। शिमला में 10,496, मंडी में 10,292, कांगड़ा में 8,575, सोलन में 6,796, कुल्लू में 4,450, सिरमौर में 3,521, हमीरपुर में 3,057, ऊना में 3,039, चंबा में 2,980, बिलासपुर में 2,964, किन्नौर में 1,386 और लाहुल स्पीति में 1,258 कुल मामले हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में #Corona के बढ़ते मामलों पर सरकार चिंतित, सख्ती की तैयारी
किस जिला में कितनों ने तोड़ा दम और कितने ठीक
शिमला में 266, कांगड़ा में 207, मंडी में 125, कुल्लू में 84, सोलन (Solan) में 73, चंबा में 52, हमीरपुर में 49, ऊना में 44, सिरमौर में 31, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति 12 की अब तक जान गई है। शिमला (Shimla) के 10,190, मंडी के 10,148, कांगड़ा के 8,148, सोलन के 6,688, कुल्लू के 4,354, सिरमौर के 3,460, हमीरपुर के 2,998, ऊना के 2,944, बिलासपुर के 2,923, चंबा के 2,920, किन्नौर के 1,362 और लाहुल स्पीति के 1,246 अब तक ठीक होने में कामयाब रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group