-
Advertisement
हिमाचलः बर्फबारी के बीच पराशर में फंसे 150 लोगों को किया रेस्क्यू, रातभर चला ऑपरेशन
मंडी। हिमाचल प्रदेश में बिगड़े मौसम के बीच पराशर में फंसे 150 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया । मंडी जिला पुलिस की कमांद पुलिस चौकी की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सारी रात रेस्क्यू आपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। ये लोग रविवार को अवकाश होने के कारण पराशर की तरफ घूमने गए हुए थे। मौसम पहले से ही खराब था और दोपहर के समय पराशर की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई। शाम तक बर्फबारी अधिक हो जाने के कारण ये लोग वहीं पर फंस कर रह गए। जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को मिली तो तुरंत प्रभाव से लोगों को सुरक्षित निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया।
कमांद पुलिस चौकी की टीम ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से सड़क पर गिरी बर्फ को हटाकर रास्ता क्लीयर किया, जिसके चलते यहां फंसी 40 गाड़ियों को सुरक्षित निकाला जा सका। फंसे हुए लोगों में बहुत बड़ी संख्या में बच्चे भी थे। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने ताया कि करीब 12 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला और सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने लोगों से बर्फबारी के इस मौसम में ऐसे क्षेत्रों की तरफ न जाने की अपील की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group