- Advertisement -
चंबा। चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग (Chamba-Pathankot National Highway) पर नैनीखड़ और तुनूहट्टी के बीच स्थित हटली में बारात में जा रही एक कार हादसे की शिकार हो गई। हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस कार में चालक समेत 5 लोग सवार थे। मेल गांव से यह बारात दरबड़ गांव जा रही थी। हटली नामक स्थान पर यह कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
स्थानीय लोगों की मदद से पांचों घायलों को ककीरा स्थित स्वामी हरिगिरी अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान एक किशोर की मौत (Death) हो गई। मृतक की शिनाख्त मेल निवासी 16 वर्षीय विशाल कुमार पुत्र करनैल सिंह के रूप में हुई है। हादसे के दो घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है जबकि दो घायलों का उपचार यहां जारी है। घायलों की पहचान पलविंदर सिंह समीर गुलेरिया मुनीश तथा अभिनंदन के रूप में हुई है।
- Advertisement -