-
Advertisement
हिमाचल में अभी Corona के 1,693 एक्टिव केस, आज अब तक 231 ठीक
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 43 मामले आए हैं। वहीं, 231 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक कांगड़ा जिला में एक ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 2 लाख 01 हजार 590 पहुंच गया है। अभी 1,693 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 96 हजार 409 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,456 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) अभी 97.42 फीसदी है। कोरोना डेथ रेट 1.71 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: HP Corona: आज 184 केस और 249 ठीक, 6 की मृत्यु-1,885 एक्टिव केस
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 22, मंडी व शिमला में पांच-पांच, कुल्लू, सिरमौर में चार-चार व सोलन (Solan) में तीन मामले अब तक आए हैं। कांगड़ा के 60, हमीरपुर के 38, शिमला के 34, चंबा के 33, मंडी (Mandi) के 19, ऊना के 17, सिरमौर के 16, कुल्लू के 6, किन्नौर व सोलन के चार-चार अब तक ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में 319, शिमला में 248, चंबा में 221, मंडी में 188, कुल्लू (Kullu) में 162, बिलासपुर में 136, हमीरपुर में 111, ऊना में 103, सिरमौर में 85, सोलन में 62, किन्नौर में 38 व लाहुल स्पीति में 20 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अभी 9 जिलों में 200 से कम एक्टिव केस बचे हैं। कांगड़ा के 1,029, शिमला के 597, मंडी के 389, सोलन के 311, हमीरपुर के 254, ऊना के 239, सिरमौर के 210, कुल्लू के 154, चंबा के 142, बिलासपुर के 77, किन्नौर के 37 व लाहुल स्पीति के 17 लोगों की अब तक जान गई है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 1,977 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 1,073 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 873 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 31 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 10 सैंपल की भी रिपोर्ट आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…